SBI Mutual Fund 2025: करें 2500 रुपए की SIP और बदले में पाएं पूरे एक करोड़ से ज्यादा का आई रिटर्न…

आज के दौर में हर व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार कमाई करता है, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग निवेश के बारे में नहीं सोचते। लेकिन निवेश के बारे में सोचना और निवेश करना दोनों समझदारी की बात होती है। क्योंकि भविष्य में कब क्या हो जाए इसलिए आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने के लिए निवेश एक शानदार और आवश्यक विकल्प है। 

ऐसे में आजकल प्रचलन में म्युचुअल फंड में एसआईपी करना लोगों की पसंद बन चुका है। जिसमें आप न्यूनतम ₹100 से शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपके लिए SBI म्युचुअल फंड के SIP में निवेश करने की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप बेहद आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। 

SBI Healthcare Opportunities Fund 

एसबीआई हेल्थ केयर अपॉर्चुनिटीज फंड में निवेश करना बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकता है। आपको बता दे कि यह फंड करीब 25 साल पुराना है और इसने वार्षिक 18 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वहीं पिछले साल इसमें रिटर्न करीब करीब 37% देखने को मिला। 

ज्यादा लाभ के साथ उच्च जोख़िम भी 

25 साल पुराने एसबीआई हेल्थ केयर के इस फंड का रिस्कमीटर भी बहुत अधिक है, जिसका मतलब इस फंड में कुछ जोखिम के साथ निवेश किया जा सकता है, हालांकि जब से इस फंड को लांच किया गया है। तब से यह निवेशकों को निराश नहीं किया है।

1 करोड़ बन सकता है मात्र 2500 का निवेश 

5 जुलाई 1995 में लांच होने के बाद यह फंड 18.27% की दर से रिटर्न दे चुका है। मतलब अगर आपने इसके शुरुआत से ही 2500 रुपए प्रतिमाह निवेश किया होता, तो आपका फंड 1 करोड़ से ज्यादा 1.18 करोड़ बन चुका होता। इस दौरान निवेश की गई राशि मात्र 7.50 लाख रुपए ही होती है। इस प्रकार आप भी इस स्कीम के SIP में निवेश करके करोड़ों का फंड बना सकते हैं।

एकमुश्त निवेश पर भी मिलता इतना पैसा 

इस म्युचुअल फंड्स में अगर आप चाहें तो एकमुश्त निवेश कर सकते है। इसके लॉन्च के समय जिन्होंने भी 1 लाख रुपए निवेश किए थे, उनकी वैल्यू बढ़कर 55 लाख रुपए हो गई है। हालांकि म्युचुअल फंड भी शेयर बाजार के अनुरूप काम करता है। इसलिए किसी वित्तीय सलाहकार से राय लेकर निवेश करना चाहिए।

Leave a Comment