2024 में कई लोगों ने एराया लाइफस्पेस लिमिटेड के शेयरों में पैसा लगाकर जबरदस्त रिटर्न हासिल किया है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से 10 के बदले 1 स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की जा चुकी है। अर्थात ₹10 के एक शेयर को ₹1 के 10 शेयरों में बदल दिया जाना कि स्टॉक स्प्लिट कहा जाता है। इस शेयर मैं पैसा लगाने वाले लोग करोड़ों रुपए कमा चुके हैं।
आपको बता दें कि जनवरी 2024 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 12 रुपए थी, जो बीते दिसंबर में 1194 रुपए प्रति शेयर हो चुकी है। हालांकि स्टॉक स्प्लिट करने के बाद इसकी वर्तमान वैल्यू 200 रुपए प्रति शेयर लाई जा चुकी है।
आखिर ये कंपनी क्या करती है?
यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो वेबसाइट्स, ऐप डेवलपमेंट के अलावा डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग करती है। बीते साल कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 1500% का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 2551 करोड रुपए तक पहुंच गया। कुल मिलाकर इस कम्पनी में निवेश करना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।
ऐसे बन जाते 1 लाख के 16 लाख
बीती जनवरी अगर आपने एराया लाइफ स्पेस के शेयर में ₹1,00,000 का निवेश किया होता, तो आपके पास कल 8500 शेयर 12 रूपये की दर से मिलते। दिसंबर 2024 में एक शेयर की कीमत 1194 रूपये हो गई। जिसके बाद आपके निवेश किए हुए 1 लाख रुपए साल के अंत तक 16 लाख रुपए बन चुके होते। आपको बता दें किइतना ज्यादा रिटर्न किसी भी शेयर में पिछले वर्ष देखने को नहीं मिला।
कंपनी के पिछले दो वर्षों पर नजर
कंपनी के मार्केट में लिस्ट होने के बाद इसकी न्यूनतम कीमत ₹11.18 रही, वहीँ इसकी अधिकतम कीमत पिछले वर्ष 1194 रूपये तक पहुंच गई थी। हालांकि शेयर स्प्लिट होने के बाद इसका अधिकतम भाव 316.90 रुपए रहा। शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव से भरपूर और जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जानकारी अवश्य लें।