अगर आप अपने पैसे को सुरखित रूप से निवेश करना चाहते हैं तो आपको सदैव सुरक्षित निवेश के विकल्प ही चूनने चाहिए, क्योंकि बिना सोचे- समझे किया गया निवेश सदैव नुकसान देय ही साबित होता है, ऐसे में आपके लिए हम SBI का फिक्स्ड डिपोजीट स्कीम में निवेश का सुरक्षित विकल्प लेकर आये हैं, जहाँ आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित रहने के साथ मात्र 444 दिन में 9.79% तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. तो आइये sbi के इस Fix Deposit की पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं
क्या है एसबीआई की ये फिक्स्ड डिपोजीट स्कीम
स्टेट बैंक की इस स्कीम के तहत आप अपने पैसे को 444 दिनों की एक निश्चित अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं, जिस पर आपको करीब 9.79% की दर से लाभ मिल सकता है, वही इसमें निवेश करने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है. इए योजना में ज्यादा लाभ सीनियर सिटीजन को मिल सकता है. इसमें निवेश किया गया आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा.
वरिष्ठजनों को मिलेगा ज्यादा लाभ
बात करें सीनियर सिटीजन के लिए तो इसमें उनके लिए निवेश करना सामान्य नागरिकों से ज्यादा रिटर्न देने वाला साबित होता है, इसमें जहाँ सामान्य लोगो को मिलने वाला ब्याज दर 9.79% होता है, वहीँ इससे 0.50% की दर से ज्यादा ब्याज मिलता है. जो कुल 10.29% होता है.
एसबीआई फिक्स्ड डिपोजीट के फायदे
- इसमें निवेश किया हुआ पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, क्योकि इसमें किया गया निवेश बैंक के अधीन होता है.
- सामान्य नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दर 9.79% तक मिलता है.
- वरिष्ठ जनों को अतिरिक्त 0.50% की दर से ज्यादा ब्याज मिलता है.
- 7 दिनों से 10 साल की निवेश अवधि चुन सकते हैं.
- आसान आवेदन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- एफडी पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
इन नियमों को जानना बेहद जरुरी
- मैच्योरिटी से पहले FD को नहीं तोडना चाहिए, क्योंकि इसमें आपका नुकसान होता है.
- 40,000 रूपये से ज्यादा वार्षिक ब्याज पर टीडीएस काटा जाता है.
- वहीँ वरिष्ठ जनों हेतु सीमा 50,000 रूपये निर्धारित की गयी है.
- रिन्युअल अपर FD को ऑटो रिन्यू किया जा सकता है.