ज्यादा नोटों के रखने का झंझट होगा खत्म, जारी होने वाला है 5000 का नोट? जनता में खुशी का माहौल

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ये खबर चल रही है कि आरबीआई बहुत जल्द ₹5000 का नोट जारी करने वाला है। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो यह उनके लिए कहीं बेहतर होगा, जिन्हें ज्यादा नोट लेकर कहीं आने जाने में दिक्कत होती थी। तो आईए जानते हैं आखिर क्या है आरबीआई द्वारा ₹5000 के नोट जारी किए जाने की सच्चाई??

देश में 10,000 रुपए के नोट भी हो चुके हैं जारी 

जानकारी के लिए बता दें कि आजादी के शुरुआती दिनों में भारत सरकार की तरफ से 5000 और ₹10000 के नोट भी चलन में लाए गए थे। उसके बाद ₹1000 की नोट 1954 में जारी किए गए। लेकिन इन तीनों नोटों को 1978 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मुरारी देसाई द्वारा वापस ले लिया गया था। 

बड़े नोट ना होने से व्यापारियों को हो रही है असुविधा

 2000 रुपए जब से प्रचलन में बंद हुए है, तब से खासकर व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मौजूदा दौर में सबसे बड़ी नोट 500 रुपए ही है। ऐसे में जिन व्यापारियों का नगदी में होता है, उनके लिए ज्यादा नोटों का लेन- देन करने में कठिनाई महसूस हो रही है।

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को बताया भ्रामक 

आरबीआई ने इंटरनेट और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को पूरी तरह से भ्रामक करार देते हुए कहा है की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए देश का रिजर्व बैंक ₹500 से ज्यादा बड़ी नोटों को प्रचलन में लाने हेतु बिल्कुल पक्ष में नहीं है। इंटरनेट पर चल रही इस प्रकार की खबरों को आरबीआई की तरफ से पूरी तरह भ्रामक बताया गया है।

इस खास पेमेंट मानक को दे रही बढ़ावा 

केंद्र सरकार नगदी में लेनदेन को कम करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। जिसके तहत व्यक्ति छोटी से लेकर बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है। सरकार और आरबीआई की भी यह लगातार कोशिश है कि समाज में नोटों के प्रचलन को कम से कम किया जा सके और डिजिटल पेमेंट यानी सुरक्षित पेमेंट में बढ़ोतरी हो।

Leave a Comment