7th Pay Commission कर्मचारियों को नए साल में नई खुशखबरी, DA में होगा 7% का इजाफा…

2025 की शुरुआत में सरकार की तरफ से अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नई सौगात का ऐलान बहुत जल्द किया जाने वाला है। जिसके तहत कर्मचारी और पेंशन भोगियों के DA और DR में करीब 3 से 4% का इजाफा हो सकता है। जैसा कि अक्टूबर में केंद्रीय सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, लेकिन इस बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4% की बढ़ोतरी का अनुमान है। 

कब से मान्य होगा DA और DR में बढ़ोत्तरी 

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन से चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है, लेकिन कर्मचारी में इस बार 4% तक महंगाई भत्ता बढाये जाने की मांग उठ रही है। साल में दो बार महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की जाती है। पहली बढ़ोतरी वर्ष के 1 जनवरी और दूसरी बढ़ोतरी वर्ष के 1 जुलाई से मान्य होती है। 

इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता 

बीते वर्ष अक्टूबर में तीन प्रतिशत की महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 53% हो गया था। ऐसे में मार्च में सरकार द्वारा चार प्रतिशत भी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। इस प्रकार महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 या 57 प्रतिशत हो जाएगा। अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 18000 रुपए है। तो 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने पर 640 रुपए का अतिरिक्त लाभ कर्मचारी को मिलेगा।

आखिर क्यों की जाती है महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी 

केंद्रीय सरकार अपने कर्मचारियों को बढ़ने वाली महंगाई से राहत देने की उद्देश्य से वर्ष में दो बार बढ़ोतरी करती है इस प्रकार महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 56 या 57 प्रतिशत हो जाएगा। जिससे कि उनको अतिरिक्त आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जा सके। चुकि सरकार द्वारा बाजार की वस्तुओं की कीमतों में नियंत्रण नहीं किया जाता, जिसकी वजह से कर्मचारियों पर पड़ने वाले महंगाई के अतिरिक्त भार को कम से कम किए जाने के लिए सरकार द्वारा महंगाई भत्ता या महंगाई राहत में बढ़ोतरी की  जाती है

Leave a Comment