देश में मौजूदा केंद्रीय सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए ऊपर छप्पर फाड़ कर लुटाने वाली है। आपको बता दें ये पैसा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत के रूप में दी जाने वाली है। एआईसीपीआई से पूरा डेटा प्राप्त होते ही सरकार DA और DR में जबरदस्त बढ़ोत्तरी करने वाली है। तो आइए इसको विस्तार से जानते हैं।
नए साल की शुरुआत में दे सकती है सरकार बड़ी खुशखबरी
बताते चलें कि 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशन भोगियों को को सरकार की तरफ से बढाई जाने वाली महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि का इंतजार है। उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक सरकार महंगाई भत्ता वृद्धि पर अपना कदम उठा सकती है। बीते साल जनवरी के लिए सरकार की तरफ से 4% और जुलाई के लिए 3% प्रतिशत की वृद्धि DA और DR में की गई थी।
2025 में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान
मिल रहीं खबरों के अनुसार इस बार DA और DR में सरकार द्वारा अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। हालांकि AICPI के अंतिम आंकड़े आने में अभी संभवतः देर हो सकती है। क्योंकि नवंबर और दिसंबर 2024 के आकड़ें अभी तक नहीं आ पाए हैं। इन आंकड़ों के आने की स्थिति में महंगाई भत्ता में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
जानकारी के लिए बताते चलें कि फरवरी में वर्ष 2025 का बजट आने वाला है, संभवतः सरकार भी इसी दौरान DA और DR में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है। सभी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की नजरें भी आने वाले इसी बजट पर केंद्रित है।
इस समय हो सकती है घोषणा
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर प्रति वर्ष मार्च के महीने में सरकार द्वारा DA और DR में वृद्धि की घोषणा की जाती है। भले ही बढ़ोत्तरी की तारीख 1 जनवरी मानी जाती है। जनवरी और फरवरी के महंगाई भत्ते को मार्च के वेतन और पेंशन में जोड़कर दिया जाता है।